Uncategorized

स्वदेशी जागरण अभियान एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

अनूपपुर।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, अनूपपुर विकासखंड द्वारा स्थानीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में गुरुवार को स्वदेशी जागरण अभियान एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में विकासखंड स्तरीय रैली सह संगोष्ठी तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (CMCLDP) अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु सत्रारंभ पर्व का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अनूपपुर की उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक श्री राजेन्द्र तिवारी ने की। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश कुमार पाण्डेय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल सक्सेना एवं समाजसेवी पिंटू तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री राजेन्द्र तिवारी ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए स्वदेशी, स्वावलंबन और स्वाभिमान को स्वदेशी जागरण सप्ताह से जोड़कर प्रस्तुत किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से देश में निर्मित उत्पादों के उपयोग की अपील की।

मुख्य अतिथि सोनाली तिवारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि वे भी एमएसडब्ल्यू की छात्रा रही हैं और आज उपाध्यक्ष बनने में इस कोर्स का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इस कोर्स से समाज में एक जिम्मेदार नागरिक बनकर लोगों के बीच कार्य करना सीखा जा सकता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनिल सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन दिया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय ने परिषद की अवधारणा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सीएमसीएलडीपी के विविध आयामों से छात्रों को अवगत कराया।

कार्यक्रम के अंत में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया तथा स्वच्छता एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. नीरज श्रीवास्तव ने किया और आभार विक्रम सिंह (परामर्शदाता) ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर परामर्शदाता शिवानी सिंह, कृष्णा देवी, सभी नवप्रवेशी छात्र-छात्राएँ एवं आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!