हर-हर बम-बम के जयकारों संग कल अमरकंटक से निकलेगी कांवड़ यात्रा, बमलेश्वर धाम के लिए हजारों श्रद्धालु होंगे रवाना @रिपोर्ट- सत्यम पांडेय

अनूपपुर, 3 अगस्त | रिपोर्ट – सत्यम पांडे।
श्रावण मास के अंतिम सोमवार, दिनांक 4 अगस्त 2025 को अमरकंटक से बमलेश्वर धाम तक भक्तिभाव से ओतप्रोत विशाल कांवड़ यात्रा निकलेगी। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित जिलेभर से हजारों श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा में भाग लेंगे।
हर साल की तरह इस वर्ष भी नर्मदांचल वीर युवा संगठन एवं हीरा सिंह श्याम मित्र मंडली, पुष्पराजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में यह भव्य यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्रा की शुरुआत सुबह 6 बजे अमरकंटक से होगी, जहां श्रद्धालु मां नर्मदा का पावन जल कांवड़ में भरकर बमलेश्वर धाम की ओर पदयात्रा करेंगे।
यात्रा में परम पूज्य जगतगुरु मौली सरकार जी के पावन सान्निध्य में भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम अपने क्षेत्रीय सहयोगियों और सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ शामिल होंगे। आयोजन समिति की मानें तो इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक रहने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि यह धार्मिक परंपरा हीरा सिंह श्याम मित्र मंडली द्वारा वर्षों से निभाई जा रही है, जो अब आस्था का जनसैलाब बन चुकी है। कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष गूंजते रहेंगे।